ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न देने के मामले में अव्वल रहा है मात्र 1 साल में इसने अपने निवेशकों को 132% से ज्यादा का रिटर्न कमा कर दिया है। वहीं सोमवार को एक ऐसी खबर आई जिसने 5 मार्च को कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर को ऐसा पंख लगाया कि वह करीब 7% की तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई ₹1065.60 तक पहुंच गया। दरअसल सोमवार को टाटा मोटर्स ने अपनी कंपनी के डी मर्जर का ऐलान किया टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल के कारोबार को अलग-अलग करने वाली है जिसके बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने अपने टारगेट में बदलाव किया लेकिन कई टारगेट को तोड़ते हुए टाटा मोटर्स चौके लगाता नजर आया चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि ब्रोकरेज की अलग-अलग राय क्या है और साथ ही इस खबर को भी समझेंगे।
टाटा मोटर्स का शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया शेयर में यह तेज कंपनी के डी मर्जर प्लान के ऐलान के बाद आई है कंपनी ने अपने बिजनेस को दो अलग लिस्टेड कंपनियों कमर्शियल व्हीकल यानी की सीवी और पैसेंजर व्हीकल पीवी में बांटने का फैसला किया है। कंपनी के शेयरों ने आज 5 मार्च को कारोबार के दौरान करीब 7% की तेजी के साथ ₹1065.60 के नए 52 हफ्ते का हाई को छुआ दोपहर तक शेयर में 3% से ज्यादा की बढ़त बरकरार थी और यह ₹1020 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। तेजी तो निवेशकों और ब्रोकरेज फर्म के टाटा मोटर्स का फैसला पसंद आने की ओर इशारा करती है लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी ब्रोकरेज बुलिश है सबकी अलग-अलग राय है।
Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करे |
एनालिस्ट की माने तो कंपनी का यह डी मर्जर शॉर्ट टर्म में किसी भी तरह से वैल्युएशन को नहीं बढ़ाएगा हालांकि इसके बाद भी शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। नोमुरा की माने तो डीमर्जर से वैल्युएशन पर तत्काल प्रभाव से असर पड़ने के आसार नहीं दिखते। कंपनी के कमर्शियल व्हीकल जिसमें जगुवार, लैंड रोवर यानी कि जेएलआर और पैसेंजर व्हीकल अच्छे डिस्क्लोजर के साथ अच्छा परफॉर्मेंस दिखा सकते हैं। नोमुरा ने बाइ की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹1057 का दिया है। इस डी मर्जर के ऐलान को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली बुलिश है। मॉर्गन स्टेनली के अनुसार इस फैसले से मैनेजमेंट का कॉन्फिडेंस झलकता है कि वह दोनों बिजनेस को स्वतंत्र रूप से खुद के कैश फ्लो से मैनेज कर पाने की स्थिति में है साथ ही कंपनी को उम्मीद है कि वह इसे पूरे ग्रुप को बेहतर वैल्यू दे सकेंगे। मॉर्गन स्टनली ने हालांकि टाटा मोटर्स के टारगेट को 25% तक बढ़ाकर ₹988 से बढ़ाकर ₹1013 कर दिया था। हालांकि मंगलवार को कारोबार के दौरान कंपनी ने इस लेवल को आसानी से छू लिया।
वहीं जानी मानी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने इस फैसले के बाद टाटा मोटर्स के स्टॉक को ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए ₹1000 का टारगेट प्राइस दिया था बुल रन के केस में शेयर का टारगेट प्राइस ₹1200 था। वही मोतीलाल ओसवाल ने फैसले की खबर के बाद टारगेट प्राइस ₹1000 के साथ रेटिंग बाय से बदलकर न्यूट्रल कर दी है। दो अलग यूनिट्स में डी मर्जर एक एक सही कदम है उनके अनुसार साथ ही पीवी सेगमेंट के लिए फाइनेंशियल ईयर 25e और फाइनेंशियल ईयर 26e में 88.5% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान है सीवी सेगमेंट के लिए या 6% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान है जेएलआर के लिए यही 7% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान है। शेयर खान में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक गाव शिंदे ने एनडीटीवी प्रॉफिट से बातचीत में कहा कि यह एक प्रक्रिया का हिस्सा है। जिसे शेयर बाजार ने पहले से ही पता कर लिया है उन्होंने कहा कि हर बिजनेस की अपनी मेरिट होगी और निवेशकों को इससे अच्छी फ्लेक्सिबल मिलेगी इसके साथ ही एक बिजनेस का दूसरे पर कोई भार नहीं होगा हालांकि कुछ ब्रोकरेज इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं वही इन्वेस्टेक ने इस शेयर पर होल्ड की रेटिंग दी है और कहा है कि फैसले का वैल्यूएशन पर बहुत अधिक असर पड़ने की उम्मीद नहीं है वहीं इन क्रेड ने स्टॉक को पोर्टफोलियो में रिड्यूस करने की सलाह दी है और कहा है कि डिमर्जर के बाद करीब 68% वैल्युएशन पैसें वकल का हो सकता है जबकि बाकी 38% वैल्युएशन सीवी सेगमेंट के साथ होगा।
ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा कि हमें कारोबार के कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। वहीं एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 34 एनालिस्ट में 26 ने कंपनी के शेयर खरीदने, पांच ने होल्ड करने और तीन ने बेचने की सलाह दी है। बता दें टाटा मोट्स के डी मर्जर से ग्राहकों और कंपनी के डीलर्स और पार्टनर्स पर कोई असर नहीं होगा। जिन शेयर धारकों के पास मौजूदा समय में टाटा मोटर्स के शेयर हैं उनको नई लिस्टेड कंपनियों के समान शेयर मिलेंगे। पिछले कुछ सालों में बता दें टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल और जगुआर लैंड रोवर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टाटा मोटर्स देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने वाली कंपनी है पिछले कुछ सालों में टाटा मोटर्स के शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब इस डी मर्जर के बाद आने वाले समय में शेयर कैसे रिएक्ट करेगा यह तो वक्त ही बताएगा।
लेकिन दोस्तों आपको बता दे यह सभी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है। यहां स्टॉक पर टारगेट ब्रोकरेज फर्म द्वारा दिया गया है। हम यहां किसी भी खरीदारी और बिकवाली की सलाह प्रदान नहीं करते हैं किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले।
Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करे |
यह अगली बड़ी खबर भी पढ़े :
- Booming stock Update : इस सस्ते स्टॉक ने किया मालामाल मिल कंपनी को बड़ा ऑर्डर
- Suzlon Energy के निवेशकों के लिए बुरी खबर सरकार ने किया बड़ा खेल !
- दुबारा MODI के प्रधानमंत्री बनते ही भागेंगे यह शेयर होंगे 10 गुणा !
- MRF का छोटा भाई भाव सिर्फ़ 8₹ का मिलेगा 100000% का रिटर्न
- 0.03 पैसे का Penny Stock खरीद ले क्या रिटर्न 1000% का Best Penny Stock
- होली से पहले 500₹ के पार 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर
- 50₹ वाला यह शेयर जायेगा 550₹ के पार एक्सपर्ट बोले खरीद लो होगा मुनाफा 860% का दे चुका है रिटर्न
- इस म्युचुअल फंड ने दिखाया कमाल, 1 लाख के फंड को बदल दिया 22 लाख में
- 40₹ का शेयर औकात ₹400 की केवल 1000 शेयर और दिवाली तक ₹200 होगा ?
- IRFC में आई गुप्त ख़बर Target 500₹ का ?
- Yes Bank के स्टॉक में इस 1 खबर के बाद भयंकर तेज़ी, Paytm से लिंक!
- 5 Penny Stock जो भविष्य में दे सकते हैं मल्टीबैगर रिटर्न ?
Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करे |
Important Information: आप इस जानकारी को अच्छे से समझे हम किसी भी तरह की कोई Paid Tips या Advise नहीं देते हैं इसके साथ हम किसी भी शेयर और म्युचुअल फंड को खरीदने और बेचनेकी सलाह नहीं देते हैं इंटरनेट पर जो बड़े पब्लिकेशंस और अन्य कंटेंट से जानकारी हमें प्रदान होती है हम उसे अपनी भाषा में आप तक अच्छे से पहुंचने का प्रयास करते हैं इस बात का ध्यान भी रखें हम किसी प्रकार की भ्रमिक सूचना भी प्रदान नहीं करते हैं इस बात का ध्यान जरूर रखें व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप यूट्यूब पर हम किसी भी निवेश की सलाह को प्रमोट नहीं करते हैं हमारा उद्देश्य आपको अच्छी नॉलेज और शेयर और म्युचुअल फंड के बारे में फंडामेंटल की जानकारी देना होता है कृपया किसी भी शेयर और म्युचुअल फंड के बारे में दी गई जानकारी को निवेश की योजना बिल्कुल ना समझे
Disclaimer :- CRYPTO DEKHO का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !
हमारी टीम से संपर्क करने के लिए यहां मेल करें : ns4052157@gmail.com