Join Our WhatsApp Group!

इस मेटल स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश, मिल सकता है 35% का रिटर्न, जल्दी जानें नाम

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार आर्टिकल में, दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे मेटल स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जो कि अभी के समय अपने ऑल टाइम हाई लेवल के पास पहुंच गया है और इसी के साथ ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश नज़र आ रहे हैं और उन्होंने आगे के 35% के अपसाइड का टारगेट दे दिया है तो दोस्तों चलिए जानते हैं क्या है इस मेटल स्टॉक का नाम, कितना दिया है टारगेट और क्या है अभी के समय शेयर प्राइस सभी जानकारी विस्तार से।

लेकिन दोस्तों उससे पहले यदि आप पहली बार हमारी वेबसाइट पर आए हैं तो हमें फॉलो करना बिल्कुल भी ना भूले क्योंकि हम शेयर बाजार से जुड़े ऐसे ही अपडेट सबसे पहले और लगातार लाने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

जी हां दोस्तों आपको बता दे हम जिस मेटल स्टॉक के बारे में बात कर रहे हैं उस स्टॉक का नाम है Shyam Metalics and Energy Ltd बता दे यह स्टॉक अभी के समय अपने ऑल टाइम हाइट पर लेवल पर पहुंच चुका है और इस स्टॉक पर ब्रोकरेज आउटलुक के मजबूत होने के कारण अपना भरोसा तरह जताते हुए नजर आ रहे हैं और इसी के साथ उन्होंने इस स्टॉक पर अपना टारगेट भी दे दिया है।

बता दे ब्रोकरेज फर्म आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर ₹690 प्रति शेयर का टारगेट दिया है। बता दे कंपनी का शेयर अभी के समय लगभग ₹516 के भाव पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल ₹525.95 और 52 वीक लो लेवल ₹441.60 है।

बात करें कंपनी के शेयरों के रिटर्न्स के बारे में तो, कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल के अंतराल में 76 फ़ीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीनों के अंतराल में 60 फ़ीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि पिछले एक महीने के अंतराल में 13 फ़ीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

MetricValue
Market Cap₹ 13,135 Cr.
Current Price₹ 515
High / Low₹ 526 / 253
Stock P/E13.0
Book Value₹ 320
Dividend Yield0.35 %
ROCE15.0 %
ROE13.0 %
Face Value₹ 10.0
PAT Qtr₹ 482 Cr.
Qtr Sales Var-4.68 %
Qtr Profit Var335 %
Return on equity13.0 %
Debt to equity0.24
Promoter holding81.6 %
Debt₹ 1,988 Cr.
Sales growth7.09 %
Profit growth-26.8 %
Return over 3 months14.1 %
Return over 6 months62.2 %
Sales growth 3 Years42.3 %
Return over 3 years%
Profit Var 3 Years35.6 %

लेकिन दोस्तों यह सभी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है। यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है। किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले एक बार अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें।

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 हमसे या हमारी टीम से बात करना चाहते हैं तो👉 यहाँ क्लिक करे

यह अलगी बड़ी खबर भी पढ़े 👇:

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Youtube Channel👉 यहाँ क्लिक करे
🔥HOME PAGE👉 यहाँ क्लिक करे

Disclaimer : प्रिय मूल्यवान दर्शकों, मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि मैं सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) द्वारा कोई वित्तीय सलाह या सिफारिशें प्रदान करने के लिए अधिकृत नहीं हूं। इस वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी और अपडेट केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए हैं और इसे निवेश सलाह, स्टॉक अनुशंसाओं या वित्तीय मार्गदर्शन के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। मैं चाहेगा, इस वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के आधार पर आपको होने वाले किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए मुझे जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। हालाँकि, मैं यहां शेयर बाजार, क्रिप्टोकरेंसी और वित्तीय उत्पादों पर मानवीय स्पर्श के साथ समय पर अपडेट साझा करने के लिए हूं, इस उम्मीद में कि आपको निवेश के बारे में निर्णय लेने में मदद मिलेगी।

4/5 - (1 vote)

Leave a Comment

close