Dividend Share News: इस हफ्ते Bharti Airtel देने वाली है ₹16 का डिविडेंड, क्या शेयर छू पाएगा ₹2000 का आंकड़ा?

Dividend Share News: Bharti Airtel कंपनी के स्टॉक में आज ज्यादा कारोबार देखने के लिए नहीं मिला लगातार 1920 रुपए से लेकर 1927 की रेंज में घूमता हुआ नजर आ रहा है और इन्वेस्टर जाना चाहते हैं कि आखिरकार यह ₹2000 का आंकड़ा कब तक का पार करेगा क्योंकि इस हफ्ते लगातार एक रेंज में देखते-देखते इन्वेस्टर भी अब परेशान है।

क्या इस स्टॉक में आने वाले समय में बड़ी तेजी आ सकती है या फिर स्टॉक 1920 रुपए से नीचे जाएगा वैसे तो यह स्टॉक पिछले 6 महीने से जबरदस्त रिटर्न दे चुका है और यह स्टॉक 5 साल से लेकर 10 साल के अंदर इन्वेस्टर को मालामाल करने में सफल रहा है और अब भविष्य में यह कितना मालामाल कर सकता है इसके विषय में सब चिंतित है।

क्या करती है कंपनी

Bharti Airte कंपनी जो इंडिया में Teclocom सर्विस देती है कंपनी ने अपने बिजनेस मैनेजमेंट और कस्टमर को बहुत अच्छी तरीके से मैनेज कर है 6 महीने पहले इस स्टॉक की कीमत 1620 रुपए थी और यह इस हफ्ते 1927 का आंकड़ा पार करके आया।

साथ ही साथ इस कंपनी के फंडामेंटल और फाइनेंस आंकड़े के साथ-साथ कंपनी के शेयर होल्डर पार्टनर भी बहुत ज्यादा स्ट्रांग है टेलीकॉम सेक्टर की यह कंपनी मार्केट इन्वेस्टर की पसंदीदा कंपनी भी है और अब इसका कंपीटीटर जिओ भी अपना आईपीओ ला रहा है रिटेल इन्वेस्टर की इस कंपनी में केवल 2% की हिस्सेदारी है कंपनी की प्रमोटर के पास 51% और विदेशी इन्वेस्टर के पास 25% और म्युचुअल फंड वालों के पास 10% की हिस्सेदारी है और दूसरे नंबर पर कंपनी का मार्केट कैप भी बहुत ज्यादा है इसी के साथ-साथ कंपनी की बुक वैल्यू लगातार स्ट्रॉन्ग होती हुई नजर आ रही है।

5 साल के अंदर इस टेलीकॉम कंपनी ने 400% से अधिक का रिटर्न दिया है 5 साल पहले कंपनी के स्टॉक कीमत ₹500 से कम थी 52 वीक में कंपनी के स्टॉक ने 2045 का आंकड़ा पार किया लेकिन 2025 में अभी तक इस आंकड़े को कंपनी के द्वारा पर नहीं किया गया है 2025 में इन्वेस्टर को उम्मीद थी कि और स्टॉक ₹2500 तक जा सकता है बल्कि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

Return on Equity
10 Years:12%
5 Years:17%
3 Years:19%
Last Year:28%

जुलाई में देने जा रही है डिविडेंड

भारतीय एयरटेल कंपनी जुलाई में अपने इन्वेस्टर को 16 रुपए का डिविडेंड देने वाली है और कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट की भी पूरी जानकारी दी गई है कंपनी ने बताया है कि कंपनी 18 जुलाई को अपने इन्वेस्टर को 16 रुपए का डिविडेंड देगी और इससे पहले कंपनी ने 16 रुपए का डिविडेंड दे चुकी थी मतलब यह कंपनी 3 महीने के अंतराल में 16 रुपए 16 रुपए का डिविडेंड दे रही है अगर आप भी इस लिस्ट में 18 जुलाई से पहले आते हैं तो आपको भी डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड के कारण इस स्टॉक में इस समय बहुत सारे लोग खरीदारी कर रहे हैं।

शुद्ध लाभ के बारे में बात करें तो कंपनी का शुद्ध लाभ 10000 करोड़ से ज्यादा का है इस बार कंपनी को 12000 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि इससे पहले कंपनी को 15000 करोड रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था प्रॉफिट के मामले में कंपनी बहुत आगे है लेकिन इस कंपनी को जिओ टेलीकॉम के द्वारा बहुत ज्यादा टक्कर दी जा रही है और यह कंपनी अपने कस्टमर को बनाए रखने के लिए नई-नई स्कीम आ रही है और नए-नए रिचार्ज प्लान देकर कस्टमर को खुश कर रही है क्योंकि इस सेक्टर में कस्टमर बहुत इंपॉर्टेंट है।

EX DATERECORD DATEDIVIDEND%AMOUNTRs.TYPE
18 Jul 202518 Jul 202532016Final
07 Aug 202407 Aug 20241608Final
11 Aug 202311 Aug 2023804Final
01 Aug 202202 Aug 2022603Final
06 Aug 202007 Aug 2020402Final

READ ALSO : 

Leave a Comment