मल्टीबैगर स्टॉक : ₹1300 से सीधा पहुंचा ₹3000 में यह स्टॉक एक महीने में दिया घोड़े की स्पीड से रिटर्न

मल्टीबैगर स्टॉक : इंडियन स्टॉक मार्केट में मल्टीबैगर स्टॉक की कोई कमी नहीं है लेकिन ऐसे स्टॉक को ढूंढ पाना आज की डेट में बहुत ही ज्यादा मुश्किल है क्योंकि कुछ ऐसे स्टॉक है जो बहुत कम चर्चित रहते हैं लेकिन इनका रिटर्न काफी अच्छा रहता है योर स्टॉप पिछले 6 महीने से स्टॉक मार्केट में चर्चा का टॉपिक रहा है क्योंकि इसके साथ-साथ कुछ ऐसे भी स्टॉक है जिन्होंने अच्छा रिटर्न दिया हुआ है।

कुछ लोग ऐसे भी है जो सरकारी कंपनी को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं और आज की डेट में इंडियन स्टॉक मार्केट में सरकार की हजारों कंपनियां लिस्ट है और डिफेंस कंपनियों की तो अलग ही बात है क्योंकि पिछले तीन हफ्तों में डिफेंस कंपनियों के स्टॉक रॉकेट की स्पीड से भाग रहे हैं इन कंपनी के शेयर होल्डिंग आंकड़े भी मजबूत है क्योंकि सरकार के पास सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है और जहां सरकार की ज्यादा हिस्सेदारी होती है तो वहां इन्वेस्टर को और ज्यादा भरोसा हो जाता है।

यह कंपनी दे चुकी है घोड़े की स्पीड से रिटर्न

Cochin Shipyard जो भारत की जहाज निर्माण और रखरखाव करने वाली कंपनी है और इस कंपनी का मुख्यालय केरल में है कंपनी का मुख्य काम शिपयार्ड प्लेटफ़ॉर्म सप्लाई जहाजों और डबल-हुल्ड ऑयल टैंकरों को बनाने का है कंपनी की स्थापना 29 अप्रैल 1972 को हुई है।

अप्रैल में कोचिंग शिपयार्ड कंपनी के स्टॉक की कीमत लगभग ₹1500 के आसपास थी लेकिन जैसे ही भारत पाकिस्तान युद्ध की खबर सामने आई तो इस स्टॉक की कीमत ₹2000 से ऊपर चली गई और साथ ही साथ ईरान इजरायल और पश्चिम तनाव का भी इस स्टॉक को जमकर फायदा होगा क्योंकि जून में इस कंपनी के स्टॉक की कीमत 2400 चली गई है 1 साल के अंदर इन्वेस्टर इस कंपनी से जरूर मालामाल हुए होंगे क्योंकि दिसंबर 2024 में कंपनी की स्टॉक की कीमत ₹1200 थी।

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर के लिए कोचिंग शिपयार्ड कंपनी एक वरदान साबित हो चुकी है क्योंकि इतना अधिक रिटर्न पॉसिबल नहीं है जो इस कंपनी ने दिया है ₹1200 का स्टॉक आज ₹2400 में ट्रेड कर रहा है। यह डिफेंस कंपनी फरवरी में ₹3 का डिविडेंड भी दे चुकी है और आने वाले कुछ समय बाद और डिविडेंड देगी।

सरकार है शेयर होल्डिंग में सबसे आगे

कोचिंग से प्यार में 69% की हिस्सेदारी गवर्नमेंट के पास है और 22 परसेंट की हिस्सेदारी डिटेल इन्वेस्टर तथा 5% की हिस्सेदारी म्युचुअल फंड और 2% की हिस्सेदारी विदेशी इंस्टिट्यूट के पास और खास बात तो यह है की मार्केट कैप भी लगातार ऊपर जा रहा है फंडामेंटल और शेयर होल्डिंग अपने ही नहीं बल्कि फाइनेंस आंकड़ों में भी कंपनी मजबूत है क्योंकि कंपनी एक प्रॉफिटेबल कंपनी है और इसके पास लोन भी नाम मात्र का है मार्च के महीने में कंपनी का प्रॉफिट लगभग 287 करोड़ के आसपास रहा लेकिन इस बार कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड नहीं दिया।

READ ALSO : बजाज ग्रुप की हो कंपनी देने जा रही है ₹70 का डिविडेंड, फ्री के पैसे कमाने का शानदार मौका

Leave a Comment