अब Metaverse में भी होगी एयरफोर्स की ट्रेनिंग, अमेरिका ने बनाया तगड़ा प्लान, जोर शोर से हो रहा है Spaceverse पर काम
American Air force ने METAVERSE को लेकर एक जबर्दस्त प्लान तैयार है उन्होंने एक पेटेंट File किया है जिसमें उन्होंने अपनी एयरफोर्स को मेटेवर्स में ट्रेनिंग देने की बात कही है
Metaverse में US एयरफोर्स अपने कर्मचारी को ट्रेनिंग देगा us Airforce के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Spaceverse का इस्तेमाल एक्सटेंडेड रियलिटी ट्रेनिंग, टेस्टिंग और ऑपरेशन एनवोर्मेन्ट के लिए किया जाएगा
यदि बात करे पिछले कुछ समय की तो मेटवर्स काफी ज्यादा चर्चा नहीं इसे भविष्य की टेक्नोलॉजी भी बताया जा रहा है यदि बात करें पिछले कुछ सालों कि तो वर्चुअल रियलिटी (VR), Augmented Reality (AR) और brain-computer interfaces (BCI) पर बेस्ड इस टेक्नोलॉजी का काफी ज्यादा इस्तेमाल हुआ है.
Space Verse क्या है :
यदि बात करें इस टेक्नोलॉजी की तो यह अमेरिकी सेना को "मॉडर्नाइजेशन " ( Mordanization) करने का हिस्सा है.US ने ऐसे वक्त पर इस टेक्नोलॉजी पर काम शुरू किया है, जब रूस और यूक्रेन के बीच लगभग दो महीनों से युद्ध चल रहा है. यदि Space Verse को देखे तो स्पेसवर्स में आर्मी को बेहतर और नए ढंग से ट्रेनिंग दी जाएगी.
मेटावर्स में ट्रेनिंग की वजह :
Metaverse में होगी एयरफोर्स की ट्रेनिंग, अमेरिका ने बनाया तगड़ा प्लान
यदि Normal तरीके कि बात करें तो सौनिकों को ट्रेनिंग देने का एक लंबा प्रॉसेस होता है और इसमें कई महीने का वक्त भी लगता है. कुछ ट्रेनिंग्स को पूरा होने में तो एक- एक साल तक का वक्त भी लग जाता है. और मेटावर्स के जरिए अमेरिकी एयरफोर्स काफी समय बचाया जा सकता है.