डेल्हीवरी का IPO 11 मई को खुलेगा और 13 मई को बंद होगा. 19 मई को शेयर अलॉट किए जाएंगे और शेयर मिलने वाले निवेशकों के डीमैट खाते में 23 मई को शेयर जमा हो जाएंगे. 24 मई को शेयर बाजार में डेल्हीवरी की लिस्टिंग होगी
IPO के जरिये एक और Unicorn कंपनी Delhivery Stock Exchanges पर लिस्टिंग की तैयारी में है.
Delhivery IPO Update:
IPO SIZE
Delhivery ने तय किया 5235 करोड़ रुपये का होगा आईपीओ!
प्राइस बैंड :
Delhivery ने तय किया प्राइस बैंड
Delhivery ने आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है