11 महीनो में इन 5 IPOs ने दिखाया अपना दबदबा ,निवेशकों को मिला 145% तक का रिटर्न

तो बात करें इन IPOs इस साल के अब तक 11 महीनो में टॉप परफॉर्म किया है और इनका प्राइस इश्यू होते ही, निवेशकों को 145 % तक का रिटर्न मिला है।

1

Credit : Zee Businees

तो दोस्तों बात करें हम पहले IPOs जो की Cyient DLM Limited है, बात करें इस स्टॉक के बारे में तो यह स्टॉक 10 जुलाई 2023 को लिस्ट हुआ था और इसका इशू प्राइस 265 रुपए था लेकिन साल के अंत तक इस शेयर का प्राइस 648 रूपए हो गया और इसने निवेशकों को करीब 145% तक का अच्छा रिटर्न दिया है।

2

For More Updates On Stock Market Please Join Our WhatsApp Group

दूसरे स्टॉक के बारे में बात करें तो EMS Limited  है, यह स्टॉक 21 सितंबर 2023 को लिस्ट हुआ था और इसका इश्यू प्राइस 211 रुपए था लेकिन यह साल के अंत में 23 नवंबर को इस स्टॉक का प्राइस लगभग 457 रुपए हो गया जिससे निवेशकों को लगभग 117 परसेंट तक का प्रॉफिट मिला।

3

तीसरे स्टॉक के बारे में बात करें तो वह है Senco Gold Limited, बात करें इस स्टॉक के बारे में तो यह स्टॉक 14 जुलाई 2023 को लिस्ट हुआ था और इसका इशू प्राइस 317 रुपए था लेकिन इसने नवंबर के अंतिम दिनों में इस शेयर का प्राइस लगभग 742 पहुंच गया जिससे निवेशकों को लगभग 135% का प्रॉफिट हुआ।

4

For More Updates On Stock Market Please Join Our WhatsApp Group

Plaza Wires Limited , बात करें इस स्टॉक के बारे में यह स्टॉक 12 अक्टूबर 2023 को लिस्ट हुआ था जिसका प्राइस ₹54 इश्यू किया था और यह स्टॉक नवंबर महीने के अंत में इसका प्राइस बड़ के लगभग 112 रुपए पहुंच गया जिससे निवेशकों को लगभग 107% तक का तगड़ा प्रॉफिट मिला।

5

Vishnu Prakash R Punglia Limited , बात करें इस स्टॉक के बारे में तो यह स्टॉक 5 सितंबर 2023 को लिस्ट हुआ था जिसका प्राइस ₹99 इश्यू किया था, लेकिन अब साल के नवंबर महीने में इस स्टॉक का प्राइस बढ़कर 213 रुपए हो गया जिससे निवेशकों को लगभग 116% तक का अच्छा प्रॉफिट मिला।

6

यहां किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं दी है सिर्फ उनके परफॉर्मेंस के बारे में बताया है  तो निवेश करने से पहले एक बार इसकी अच्छे से जानकारी ले ले और इसमें निवेश करें।

7

Join Our Whatsapp Group For Latest Updates

BUY NOW