अब Metaverse में भी कर सकेंगे Kiss और पी सकेंगे चाय-सिगरेट, आएगी असली वाली फीलिंग
Metaverse का नाम तो आप सभी ने सुन लिया होगा और अगर नहीं सुना है तो कुछ दिन में सुन लेंगे। बता दें आपको मेटावर्स वर्चुअल वर्ल्ड की सभी चीजों को काफी आसान बना देता है। और साथ ही मेटावर्स के जरिए वर्चुअल वर्ल्ड के जरिए सभी असंभव चीजों को भी संभव किया जा सकता है।
इस खास टेक्नोलॉजी के जरिए कोई भी अपने पार्टनर के पास ना होकर भी उसके मुंह, होथ और जीभ को फील कर सकेगा। यहां किसी को Kiss भी कर सकेंगे, उन्हें कुछ खाने-पीने का अहसास भी होगा और यहां तक कि जीभ के जरिए टेस्ट का भी पता चलेगा।
इस नई Technology को वर्चुअल रियलिटी यानी (VR) के जरिए संभव बनाने के लिए अल्ट्रासोनिक ट्रांसड्यूसर का USE किया गया है। और रिपोर्ट की मानें तो वैज्ञानिकों का मानना है कि अल्ट्रासोनिक ट्रांसड्यूसर के मदद से यूजर्स को VR Headsets में अपने पार्टनर के पास होने का अहसास होगा।
इतना ही नहीं इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स Metaverse में झरने का पानी और चाय की चुस्की भी ले सकेंगे। चाय के साथ-साथ यूजर्स सिगरेट पीने का भी मजा मेटावर्स में ही ले सकेंगे।