IPO खुलने से एक दिन पहले सोमवार को एंकर इनवेस्टर्स से 159 करोड़ रुपए जुटाए हैं

Prudent Corporate Advisory का IPO खुल गया जानिए क्या आपको लेना करना चाहिए

यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इस आईपीओ के एक लॉट में 23 शेयर रखे गए हैं। यानी इनवेस्टर्स को कम से कम 14,490 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल इनवेस्टर अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 595-630 रुपये तय किया गया है। इस आईपीओ के जरिए प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी 538.6 करोड़ रुपये जुटाएगी।

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व रखे गए हैं। इश्यू में 50 फीसदी शेयर पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए हैं।

IPO के जरिए प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी 538.6 करोड़ रुपये जुटाएगी। और यह इश्यू पूरी तरह से Offer For Sell (OFS) है। 

यानी इश्यू के तहत इसके प्रमोटर और मौजूदा निवेशक अपने शेयरों को Sell कर रहे हैं।

इस IPO के लिए Price Band 595-630 रुपये रखा गया है।

आईपीओ के जरिए 85,49,340 शेयर्स को बेचा जाएगा