Join Our WhatsApp Group!

Tata Group के यह शेयर हुए रॉकेट, Target है बड़े, बना मोटा पैसा !

टाटा ग्रुप का शेर मार्केट में बड़ा धमाल मचा रहा है गुरुवार को टाटा ग्रुप के शेयर में गजब की तेजी देखी गई टाटा केमिकल्स का शेयर इस हफ्ते 35% चढ़ गया। वहीं इस हफ्ते टाटा इन्वेस्टमेंट 21% से ज्यादा उछला और टाटा पावर 12.1% से ज्यादा इसने उछाल दिखाया। आखिर टाटा ग्रुप के शुरू में ऐसा उछाल दिख क्यों रहा है स्टॉक्स कैसे परफॉर्म कर रहे हैं सब कुछ बताएंगे आपको इस आर्टिकल में। गुरुवार को टाटा स्टील, टाटा पावर, टाटा कंज्यूमर अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए और 2024 में अब तक की बात करूं तो

Company1 Week ReturnYTD Return
TCS0.04%8.31%
Tata Steel1.29%12.64%
Tata Motors5.16%33.25%
Titan0.16%3.03%
Tata Chemicals35.17%19.12%
Tata Power12.16%28.03%
Indian Hotels-0.31%34.07%
Tata Consumer4.50%16.08%
Tata Comm5.07%13.62%
Voltas-2.50%10.60%
Trent1.09%29.37%
Tata Investment21.55%127.85%
Tata Elxsi-1.36%-12.19%
Nelco2.88%1.98%
Tata Tech3.01%-4.47%
Tata Motors DVR4.60%32.75%
Tejas Network1.73%28.03%
Rallis9.81%15.19%
TTML2.39%-1.85%

अब आते हैं वजह पर ट्रिगर की बात करूं तो टाटा ग्रुप अपनी होल्डिंग कंपनी टाटा संस की लिस्टिंग करा सकता है ऐसी सुगबुगाहट है कि अगले साल सितंबर तक बात करूं का आईपीओ आ सकता है और शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की 18 कंपनियां लिस्टेड है। इन सभी कंपनियों का मार्केट कैप 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बात करूं की वैल्यूएशन 11 लाख करोड़ रुपए के करीब बैठती है। इस लिहाज से अगर टाटा संस अपनी 5% हिस्सेदारी भी मार्केट में बेचती है तो आईपीओ का साइज ₹55,000 करोड़ का हो सकता है। ऐसे में यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है 2022 में LIC का आईपीओ ₹21,000 करोड़ का था नियमों के मुताबिक अगले डेढ़ साल में टाटा संस को लिस्ट करना होगा।

Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

ऐसा इसलिए है क्योंकि आरबीआई ने सितंबर 2022 में टाटा संस को अपर लेयर के एनबीएफसी यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस का दर्जा दिया था और आरबीआई का नियम है कि किसी भी कंपनी को अपर लेयर एनबीएफसी का दर्जा मिलने के 3 साल के अंदर ही 3 साल के भीतर ही लिस्ट कराना होगा ऐसे में टाटा संस को सितंबर 2025 तक लिस्ट कराना होगा। रिसर्च कंपनी स्पार्क पीडब्ल्यूए ने टाटा संस पर एक रिपोर्ट जारी की है इस रिपोर्ट के मुताबिक टाटा संस की लिस्टिंग के बाद इसका वैल्यूएशन ₹16 लाख करोड़ तक जा सकता है। वहीं अनलिस्टेड इन्वेस्टमेंट की बुक वैल्यू करीब ₹60,000 करोड़ हो सकता है।

वहीं सेमीकंडक्टर और ईवी बैटरीज कारोबार में उतरने के बाद अनलिस्टेड इन्वेस्टमेंट का मार्केट वैल्यू ₹1 से ₹2 लाख करोड़ हो सकती है। निवेशक होल्डिंग कंपनी की इक्विटी वैल्यू कैलकुलेट करते समय 30 से 60% का डिस्काउंट देते हैं 60% का डिस्काउंट देने पर टाटा संस का वैल्यू ₹7.8 लाख करोड़ बनती है और अनलिस्टेड इन्वेस्टमेंट का वैल्यू ₹1.6 लाख करोड़ का है और इस लिहाज से भी टाटा संस की वैल्युएशन ₹9.5 लाख करोड़ के करीब हो जाएगी यानी किसी भी लिहाज से टाटा संस की अगर लिस्टिंग होती है तो यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा टाटा संस की लिस्टिंग से टाटा की दूसरी कंपनियों को भी फायदा होगा सबसे ज्यादा फायदा टाटा केमिकल, टाटा मोटर्स और टाटा पावर को हो सकता है। क्योंकि इन कंपनियों की टाटा संस में बड़ी हिस्सेदारी है और इसलिए आज यानी गुरुवार को हमें स्टॉक्स में गजब की रैली बनती नजर आई।

लेकिन दोस्तों आपको बता दे यह सभी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है। हम यहां आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह प्रदान नहीं करते हैं। आप किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले।

Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

यह अगली बड़ी खबर भी पढ़े :

Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

Important Information: आप इस जानकारी को अच्छे से समझे हम किसी भी तरह की कोई Paid Tips या Advise नहीं देते हैं इसके साथ हम किसी भी शेयर और म्युचुअल फंड को खरीदने और बेचनेकी सलाह नहीं देते हैं इंटरनेट पर जो बड़े पब्लिकेशंस और अन्य कंटेंट से जानकारी हमें प्रदान होती है हम उसे अपनी भाषा में आप तक अच्छे से पहुंचने का प्रयास करते हैं इस बात का ध्यान भी रखें हम किसी प्रकार की भ्रमिक सूचना भी प्रदान नहीं करते हैं इस बात का ध्यान जरूर रखें व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप यूट्यूब पर हम किसी भी निवेश की सलाह को प्रमोट नहीं करते हैं हमारा उद्देश्य आपको अच्छी नॉलेज और शेयर और म्युचुअल फंड के बारे में फंडामेंटल की जानकारी देना होता है कृपया किसी भी शेयर और म्युचुअल फंड के बारे में दी गई जानकारी को निवेश की योजना बिल्कुल ना समझे

Disclaimer :- CRYPTO DEKHO का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

हमारी टीम से संपर्क करने के लिए यहां मेल करें : ns4052157@gmail.com

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment