Join Our WhatsApp Group!

Anil Ambani की इस कंपनी ने 2023 में दिया Sensex – Nifty से ज्यादा का रिटर्न, जानें नाम?

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की सक्सेस और बिजनेस एक्सपेंशन की बातें तो आप आए दिन चर्चा में सुनते ही रहते हैं लेकिन उनके छोटे भाई अनिल अंबानी अपने कारोबार की मुश्किलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं हम कह सकते हैं कि भले ही अनिल अंबानी का दौर अच्छा नहीं चल रहा है कई कंपनियों का ट्रेड बाजार में बंद हो गया है और इंसॉल्वेंसी के दौर से गुजर रही है कंपनी। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जिस पर आम लोगों को अभी भी भरोसा है जी हां हम बात कर रहे हैं रिलायंस पावर की आइए इस आर्टिकल में रिलायंस पॉवर के शेयरों की परफॉर्मेंस को देखते हैं।

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर पर अभी भी निवेशकों को पूरा भरोसा है इस चालू की वर्ष 2023- 24 की शुरुआत के बाद से इस शेयर में तेजी का रूप बना हुआ है। मार्च 2023 के अंत में रिलायंस पावर के शेयर लगभग ₹9.50 के स्तर पर आ गए थे शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयर ₹22.40 के लेवल पर बंद हुए।

मौजूदा साल में यह पैनी स्टॉक लगभग ₹14.70 पैसे से बढ़कर ₹22.40 के स्तर पर पहुंच गया है यानी शेयर 52 फ़ीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी कर चुका है इसका मतलब है कि स्टॉक ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है अगर कंपेयर सेंसेक्स और निफ्टी से करें तो मौजूदा साल में अनिल अंबानी की रिलायंस पावर का परफॉर्मेंस बेहतर देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स ने मौजूदा साल में अभी तक 16 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी कि एनसीसी के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ने 17 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

इसका मतलब है कि निवेशकों को रिलायंस पॉवर ने सेंसेक्स और निफ्टी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। वही चालू वित्त वर्ष में अपने शेयरहोल्डर्स को कंपनी ने 135 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। रिलायंस पावर का जल्वा बरकरार है बीते 9 महीने में कंपनी निवेशकों का पैसा 2 गुणे से ज्यादा कर चुका है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 59 फ़ीसदी चढ़ा है और एक महीने में 7 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है।

हालांकि शुक्रवार को शेयर में करीब 1.32 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई यह अनिल अंबानी की कई कम्पनियों के मुकाबले और इस खराब दौर में बेहतरीन रिटर्न है वही लंबी अवधि में यह शेयर ₹261 से 90 फ़ीसदी से अधिक गिरा है इसका 52 हफ्ते का हाई ₹25.20 हैं और 52 हफ्ते का लो ₹9.05 हैं। वही कंपनी का मार्केट कैप ₹8544.67 करोड है।

Compounded Sales Growth
10 Years:4%
5 Years:-5%
3 Years:0%
TTM:0%
Compounded Profit Growth
10 Years:%
5 Years:%
3 Years:%
TTM:-64%
Stock Price CAGR
10 Years:-11%
5 Years:-5%
3 Years:84%
1 Year:58%
Return on Equity
10 Years:2%
5 Years:-3%
3 Years:-6%
Last Year:-12%

रिलायंस पावर जिसे पहले रिलायंस एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह का एक हिस्सा है। सितंबर 2023 तक का कंपनी में प्रमोटरों की 24.49 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीदने की थी। बता दें यह आर्टिकल हमने आपकी जानकारी के लिए बनाया है हम आपको किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह नहीं देता है।

यह अगली बड़ी खबर भी पढ़े 👇:

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Youtube Channel👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Google News👉 यहाँ क्लिक करे
🔥HOME PAGE👉 यहाँ क्लिक करे

Important Information: आप इस जानकारी को अच्छे से समझे हम किसी भी तरह की कोई Paid Tips या Advise नहीं देते हैं इसके साथ हम किसी भी शेयर और म्युचुअल फंड को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते हैं इंटरनेट पर जो बड़े पब्लिकेशंस और अन्य कंटेंट से जानकारी हमें प्रदान होती है हम उसे अपनी भाषा में आप तक अच्छे से पहुंचने का प्रयास करते हैं इस बात का ध्यान भी रखें हम किसी प्रकार की भ्रमिक सूचना भी प्रदान नहीं करते हैं इस बात का ध्यान जरूर रखें व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप यूट्यूब पर हम किसी भी निवेश की सलाह को प्रमोट नहीं करते हैं हमारा उद्देश्य आपको अच्छी नॉलेज और शेयर और म्युचुअल फंड के बारे में फंडामेंटल की जानकारी देना होता है कृपया किसी भी शेयर और म्युचुअल फंड के बारे में दी गई जानकारी को निवेश की योजना बिल्कुल ना समझे

Disclaimer :- CRYPTO DEKHO का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment